रतनपुर सड़क हादसे में महिला की मौत पति घायल
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....चपोरा के पास एक कार अनियंत्रित हो कर पुल से टकरा गई, जिसमें चालक अजय मिश्रा गंभीर अवस्था में घायल हो गए वही उनके साथ उनकी पत्नी योगिता मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार एक कार क्रमांक C G 04-PD 7591 गौरेला पेंड्रा से रतनपुर की ओर आ रही थी सुबह लगभग चार पांच बजे भोर के समय गाड़ी चला रहे अजय मिश्रा नींद की झपकी आ जाने से गाड़ी का नियंत्रण खो बैठे जिसके वजह से गाड़ी सीधे रोड किनारे पुल पर जा टकराई और यह दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमें उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और खुद चालक गंभीर अवस्था में घायल हो गया, जिसकी सूचना राहगीरों ने रतनपुर थाने को दी जिस पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.