कोटा विधानसभा कांग्रेस का संकल्प शिविर कार्यक्रम सम्पन्न, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कार्यक्रम में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर......कोटा विधानसभा कांग्रेस का आज कोटा नगर के एलबीडी स्कूल मैदान में संकल्प शिविर संपन्न हुआ। कोटा विधानसभा के कोटा नगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान सीएम बघेल कहा कि कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है हमसे पिछली बार गलती हुई इस लिए कोटा विधानसभा हम हार गए थे पर भारतीय जनता पार्टी को भी जीत नही मिली। भाजपा की 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई। अभी 13 सीटे भाजपा के पास है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि ऐसा कोई वर्ग और परिवार नहीं है, जिसे हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में राशन कार्ड के लिये लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। उस टाइम हम लोगों ने आंदोलन किया और थाना का घेराव भी किया फिर भी जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया। भाजपा सरकार में एक व्यक्ति पास तीन से चार राशन कार्ड होता था और चुनाव के बाद सब का नाम काट देते थे। आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की 15 साल की सरकार में चाउर वाले बाबा बने थे और गरीबों का चावल डकार गये। कांग्रेस सरकार ने गरीबो के लिये बहुत काम किये। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी परिवारो को मिल रहा है। लाखों, करोड़ों रूपया कांग्रेस सरकार ने माफ किया। स्व-सहायता समूह गरीब, मजदूर, किसान सभी का कर्जा माफ हुआ। लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिये निरंतर काम कर रहे हैं। चाहे नल, सड़क, महाविद्यालय, बिजली, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल खुले और विकास कार्य हुए। पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने मेहनत किया इसलिये 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी।
दीपक बैज ने संकल्प शिविर ने कार्यकर्ताओं को किया
दीपक बैज ने कहा कि विधानसभा में हो रहा संकल्प शिविर का मकसद है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाये और संकल्प लेकर जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाना है और गांव गरीब लोगों की सेवा करना है ये कांग्रेस का संकल्प शिविर का मकसद है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का साढे चार साल पूरा हुआ। भाजपा के 15 साल की सरकार में सिर्फ और सिर्फ झूठ और फरेब की राजनीति चला है। जब 15 साल भाजपा की सरकार थी तब उस समय मोबाईल बाटने का काम चला तो कहीं चावल त्यौहार और चाउर वाले बाबा के नाम से पूरा 15 साल चले गया। लेकिन आज कांग्रेस सरकार आने के बाद बेरोजगार युवाओ को नौकरी देने का काम किया। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र के एक-एक वायदा को पूरा कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने शौचालय में किया घोटाला
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.