राष्ट्रपति पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत..
रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंची हैं। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू रायपुर में आज जगन्नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। अपराह्न में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी। रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा। दूसरे दिन यानि 01 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.