डोंगरगांव
तुमड़ीबोड में विधायक दलेश्वर साहू ने किया एक करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन
तुमडीबोड- गत दिवस में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत तुमडीबोड द्वारा रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक व पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने अपने करकमलो से 1 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भवन पूजन किया। इस अवसर पर विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि अवसर सबको मिलता है अवसर मुझे भी मिला व अवसर छत्तीसगढ के किसान परिवार के बेटा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला जिन्होने अवसर का शतप्रतिशत लाभ किसान मजदूर के विकास व अपनी संस्कृति परंपरा को बचाए रखने के लिए लगाया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने की, इस अवसर पर विशेष स्थिति के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता गुलाब वर्मा , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीमती क्रांति बंजारे , जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, पूर्व उपाध्यक्ष व किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू राम साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू आदि प्रमुख रहे। सभा को जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू , किसान नेता मदन साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने भी संबोधित किया । आज किए गए लोकार्पण कार्यों में प्रयोगशाला भवन 7.63 लाख, कला मंच भवन 6.93 लाख , पुस्तकालय भवन 9 लाख, सामुदायिक भवन आदिवासी समाज 10 लाख, सामुदायिक भवन यादव समाज 4 लाख, एस एल डब्लू सेड 4.78 लाख, व्यावसायिक परिसर 2 दुकान 2.50 लाख, हॉट बाजार निर्माण 46 लाख, स्वशक्ति परामर्श केंद्र जीर्णोद्धार 2.80 लाख, इसी तरह साहू समाज भवन 5 लाख, अटल समरसता भवन 19.39 लाख, महिला प्रशिक्षण भवन बिहान समूह 10 लाख, सामुदायिक भवन पटेल समाज 6.5 लाख आदि के भूमिपूजन प्रमुख है। इसके पूर्व विधायक के ग्राम आगमन पर पंचायत परिवार व ग्रामीणों ने जोशीला स्वागत किया सरपंच टीकम पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दलेश्वर साहू को ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड में कराए गए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में और भी अपने कुछ मांग रखे, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू द्वारा पंचायत के विकास कार्यों के लिए मांग किए जाने पर 2 लाख रू दिए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच टीकम पटेल, उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी, सचिव देवेंद्र साहू समाजसेवी अमरनाथ साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष हेमंत साहू, सेक्टर प्रभारी भुवल साहू, चितेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, दुकाल साहू, ग्राम पटेल अमरोतन साहू, खेलूदास साहू , शंकर लाल साहू प्राचार्य, उदय राम पटेल, रोहित कोरे पूर्व सरपंच, अलख राम साहू, मुरली निषाद, राजेश साहू, मोहन साहू , सुदर्शन साहू आदि सहित ग्राम पंचायत के पंचगण, बिहान समूह की पदाधिकारी व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवेंद्र साहू सचिव ने किया तथा आभार प्रदर्शन सरपंच टीकम पटेल ने किया।
पटेल व आदिवासी समाज ने विधायक का किया अभिनंदन
समाज के लिए भवन दिए जाने के लिए पटेल समाज व आदिवासी समाज के द्वारा विधायक दलेश्वर साहू का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.