बिंझरा में मना माता उन्मुखीकरण का भव्य समारोह : बच्चो ने किया माताओ का सम्मान
कोरबा -उत्कृष्ट मिडील स्कूल बिंझरा मे वरिष्ठ माता श्रीमती सुभद्रा कंवर के मुख्य आतिथ्य व प्रधानपाठक सर्वेश सोनी की अध्यक्षता मे माता उन्मुखीकरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी बालक बालिकाओ ने उपस्थित अपनी माताओ की सांस्कारिक सभ्यता का बेमिसाल प्रस्तुति देते हुए किसी देवी की पूजा की तरह तिलक पुष्प लगाकर व श्रीफल भेट कर चरणामृत प्राप्त किया जिससे उपस्थित माताओ के चेहरे खुशी के आसुंओ से छलकने लग गये व सभी ने अपने बच्चे के साथ स्कूल के सभी बच्चो को शुभाषिस दिया तथा प्रधानपाठक सर्वेश सोनी व शिक्षक शिक्षिकाओ के स्तुत्य कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने स्वागत भाषण मे बच्चो के नैतिक व सांस्कारिक विकास मे माताओ की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया व आज के परिवेश मे सजग पालकत्व की भूमिका निभाने के लिये संकल्प लेने कहा।कार्यक्रम मे अतिथि निःशुल्क सेवाभावी शिक्षक रवि महंत ने कुमारी साक्षी व कुमारी रेनू के संग शानदार सांस्कृतिक छत्तीसगढी नृत्य की प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया इसके साथ कुमारी सोनम,कुमारी मानसी व कुमारी अराधिया ने अपनी माताओ के समक्ष फैशन शो रैप कैटवाक कर खुशी बिखेरी ,कार्यक्रम का संचालन कुमारी अंजली,समीक्षा व आदिति व शिक्षिका श्रीमती संध्यारानी ठाकुर व शिक्षक देवप्रकाश महंत व योगराज बरेठ द्वारा संयुक्त रुप से किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे अतिथि शिक्षिका कुमारी गंगा कंवर ने भी सहभागिता निभाई, कार्यक्रम मे 40-45 माताओ की उपस्थित रही सभी ने अपने पुत्र पुत्रियो व शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ एक साथ भोजन ग्रहण कर सामुदायिक सहभागिता निभाई। प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने सभी माताओ का आभार व्यक्त करते हुये सतत शाला से जुडे रहने का आव्हान किया। आज के कार्यक्रम मे बालिकाओ ने मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी के खिलौने बनाकर तथा माताओ के लिये ग्रीटिंग कार्ड बनाकर भेट कर नवाचार पेश किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.