तालाब के दल दल में फसने से बेबी एलीफेंट की मौत
कोरबा। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र के के सालिहाभांठा में तालाब के दलदल में फंसने से बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पाली तानाखार के विधायक मोहितराम हुए हैं ,वनविभाग के अधिकारी एवम ग्रामीण जनों के साथ दिए पुष्प अर्पित कर श्राद्धजंली, इस दौरान विधायक के साथ कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत, सरपंच संघ के अध्यक्ष शोभरन श्याम ,जनपद सदस्य शिवभरोस लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजुर , आशुतोष शर्मा ,युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे, रमेश यादव सहित अनेक कांग्रेसी जन एवम वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण तथा अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.