मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत अंतागढ़ में आयोजित की गई मैराथन दौड़
"दौड़ लगायेगा अंतागढ़, मतदान करेगा अंतागढ़" की थीम पर लगाई गई दौड़
कांकेर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी निर्वाचन के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत *मैराथन दौड़* का आयोजन किया गया।
लाल कलिंद सिंह शासकीय महाविद्यालय अंतागढ़ में आज सुबह 7 बजे से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ प्रारंभ की गई एवं उन्मुक्त खेल मैदान अंतागढ़ में मैराथन दौड़ समाप्त हुई। इसमें सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को मतदान के महत्व को बताते हुए संकल्प चक्र के साथ *मतदाता जागरूकता शपथ* दिलायी गयी। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मैराथन में *बालक वर्ग* से हिमेश देहारी अंतागढ़ प्रथम, अर्जुन कोवाची, एकलव्य विद्यालय द्वितीय, चन्द्रप्रकाश ,गढ़पारा अंतागढ़ तृतीय स्थान पर एवं *बालिका वर्ग* से इंदु दर्रो, महाविद्यालय अंतागढ़ प्रथम, कविता उईके ,ग्राम छोटे बोदली द्वितीय, सुशीला गावड़े , स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंतागढ़ तृतीय स्थान पर रहे।
उक्त कार्यक्रम में श्री विश्वास कुमार एसडीएम अंतागढ़, श्री राधाकृष्ण बंजारे तहसीलदार अंतागढ़ सहित शासकीय विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक और काफ़ी संख्या में विधार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.