चोरी के दो अलग-अलग मामलों के तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा - चोरी के दो अलग-अलग मामलों में स्कूटी व ट्रक पार्ट्स चोरी करने के तीन आरोपियों को सीएसईबी चौकी पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया पहले मामले में गत 27 सितंबर को प्रार्थी मामन चंद अग्रवाल पिता स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 61 वर्ष निवासी थाना कोतवाली के पीछे कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसके टीपी नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स नामक ऑटो पार्ट्स दुकान मे दिनांक 26 और 27 सितंबर के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एक पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नग लोहे का कछुआ पार्ट्स को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 428/2023 धारा 457, 380 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दूसरे मामले में 27 सितंबर को ही प्रार्थी संजय प्रधान पिता स्वर्गीय बाबूलाल प्रधान उम्र 38 वर्ष निवासी अमरैईया पारा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बी०एल० इंजीनियरिंग नामक इसका दुकान है। घटना दिनांक 26 और 27 सितंबर की दरम्यानी रात्रि में इसके दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी का स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएम 1531 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/23 धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।शहर में आये दिन हो रहे चोरी के मामले को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे , आरक्षक विजय बंजारे , मनोज यादव , देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध करने के महज चौबीस घंटे के भीतर तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया। उनके द्वारा उपरोक्त दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुये चोरी किया स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएम 1531 एवं ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग एवं लोहे का पार्ट्स कछुआ को चोरी करना बताया है। जिनके निशान देही पर दोनों प्रार्थियों के चोरी गई मशरूका को शत प्रतिशत जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों को सीएसईबी चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें जिला जेल कोरबा भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर तालाब पार थाना कोतवाली जिला कोरबा , आकाश चौहान उर्फ मोटू पिता स्वर्गीय कदमलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सरगबुंदिया थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम शारदा विहार अटल आवास क्रमांक 13 चौकी मानिकपुर जिला कोरबा और ओम प्रकाश पटेल उर्फ राजा पिता जहित राम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी महावीर चौक 15 ब्लॉक चौकी सीएसईबी जिला कोरबा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.