लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
मों. नं.9399627970
एक अक्टूबर से तिल्दा-नेवरा नगर में होगी सुधा वर्षा
श्री मद भागवत कथा की तैयारी को लेकर किया गया प्रेस वार्ता
तिल्दा-नेवरा। पितृ पक्ष मोक्षार्थ श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर में किया जा रहा है । तिल्दा-नेवरा नगर के अमित चांवल उद्योग परिसर में श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का अमृत धारा आगामी एक अक्टूबर से प्रवाहित होगी ।जिसकी तैयारी काफी लंबे समय से किया जा रहा है । 1008 श्री मद भागवत ज्ञान के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से उद्योग पति अमित अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने बताया कि ब्यास पीठ ललित वल्लभाचार्य नागर्च वृंदावन धाम के श्री मुख से कथा का रसपान कराया जावेगा । अग्रवाल द्वय ने बताया कि श्री मद भागवत कथा का अविरल धारा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से संध्या 06 बजे तक प्रवाहित होगी । उन्होंने बताया कि लगभग बीस हजार भक्त प्रेमी श्रोताओं की बैठने की ब्यवस्था किया गया है वहीं प्रसाद रूपी भंडारा का भी ब्यवस्था किया गया है । वहीं पार्किंग का भी ब्यवस्था किया जा रहा है । तिल्दा-नेवरा नगर में श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर महिला वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा, अग्रवाल पंचायत मंदिर से शाम 04 बजे निकाली जावेगी ।जो गांधी चौक नेवरा से भ्रमण करते हुए कथा स्थल अमित चांवल उद्योग परिसर को जावेगी। ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.