महाविधालय चारामा में छात्र संवाद के कार्यक्रम में दो छात्रों ने दुर्घटना में घायल छात्र के लिए सहायता मांगा
कांकेर :- महाविधालय चारामा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे छेत्र के विधायक सावित्री मंडावी और गौ सेवा अयोग के सदस्य नरेंद्र यादव उपस्थित हुए जहा पर महाविधालय चारामा में अध्यनरत दो छात्र विकास जैन और अंशु पाल ने बताया की कुछ दिन पहले 17 सितंबर को बैलाडीला में पिकप पलटने से 16 लोगो को घायल हुए उसमे से एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक युवक अविनाश मंडावी ग्राम चावढ़ निवासी है जोकि महाविधालय चारामा में बी एस सी गणित का छात्र है हादसे में गंभीर रूप से घायल है। और वर्तमान में रायपुर के लालमती हॉस्पिटल में भर्ती है उनके साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से सहायता मांगी और छेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधियो से सहायता मांगी जिससे कुल 85 हजार का सहायता हुआ और राशी उनके परिजनों तक पहुंचाया गया युवक की तबियत में थोड़ा सुधार आ रहा था परंतु बीते दिनों से युवक की तबियत फिर से बिगड़ने लगी दुर्घटना में युवक के सिर हाथ पर गंभीर चोटे आई है। छेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने छात्रों को आश्वासन दिया की उस युवक की मदद करेंगी ।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.