Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 1, 2023

सत्तीबहरा उचित मूल्य कि दुकान का मामला डीलर सरपंच विजय कोल पर गबन का ग्रामीणों ने लगाया आरोप कांग्रेस के नेताओं के सह और दबाव के चलते नहीं हो रही कार्यवाही


सत्तीबहरा उचित मूल्य कि दुकान का मामला डीलर सरपंच विजय कोल पर गबन का ग्रामीणों ने लगाया आरोप कांग्रेस के नेताओं के सह और दबाव के चलते नहीं हो रही कार्यवाही

जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा 

बिलासपुर -जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत सत्तीबहरा में अगस्त सितंबर माह के राशन को लेकर ग्रामीणों ने लगाया सरपंच विजय कोल पर गबन जैसा गंभीर आरोप, बताया जा रहा है कि 14सितंबर को 128 क्विंटल  राशन चावल  का आबंटन उचित मूल्य कि दुकान सत्तीबहरा को हुआ है वहीं राशन दुकान में झाड़ू लगा हुआ है राशन का एक दाना भी मौजूद नहीं न ही हितग्राहियो को वितरण हुआ जबकि मशीन खंगालने पर सितंबर माह के पहले सप्ताह में 6 लोगों को वितरण किया जाना पाया गया ज़ब उक्त हिग्राही से सम्पर्क साधा  गया तब हितग्राहियो का कहना है कि फिंगर लगवाया गया परन्तु राशन बाद में देने कि बात कहीं गई पूर्व में भी राशन के लिए सरपंच के भाई के द्वारा फिंगर लगवा कर राशन दे दिया जाता था इसलिए हमने फिंगर लगा दिया लेकिन राशन हमें नहीं मिला है।


   क्या कहते हैं फ़ूड इंस्पेक्टर

फ़ूड इंस्पेक्टर अब्दुल कादिर खान का कहना है 128 क्विंटल चावल का आबंटन सितम्बर माह में हुआ है क्यों वितरण नहीं हुआ सरपंच से वसूली कि जाएगी। बाकि मै बात करता हूँ वितरण होगा। इस प्रकार का गोलमोल जवाब मिलने पर सरपंच से बात कि गई।





क्या कहते हैं सरपंच सत्तीबहरा विजय कोल

जबकि हमारे संवाददाता से चर्चा में सरपंच विजय कोल ने कहा कि किसी तकनिकी फाल्ट के वजह से राशन नहीं मिला है मिलने पर पूरा राशन दिया जाएगा।


क्या कहते हैं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा


खबर के माध्यम से जानकारी मिलते ही फ़ूड इंस्पेक्टर से बात किया हूँ । फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया है कि राशन आबंटित  किया गया है सरपंच न तो राशन वितरण किया है न ही वापस जमा किया है इस हेतु आज दोपहर तक जाँच रिपोर्ट पेश करने निर्देशित किया हूँ जो भी त्रुटि पाई जाती है कार्यवाही होगी।


एक हितग्राही ने नाम न लिखे जाने कि शर्त पर बताया कि राशन तीन महीने से मुझे नहीं मिला है सरपंच राशन नहीं देता फिंगर लगवा लेता है आज आना कल आना कर के घुमाते रहता है दो तीन दिन से सुबह से आकर शाम तक बैठे रहती हूँ राशन दुकान का ताला नहीं खुलता सरपंच से बात करने पर कहता है जाओ जो करना हैं कर लेना मै देख लूंगा।

 वहीं हितग्राही हरबाई उरेती का कहना है कि मुझे 3महीने से राशन नहीं मिला है फिंगर लगवा लेटा है और राशन के लिए घुमाता है मैं बुजुर्ग आदमी मेरा पैर हाथ नहीं चलता धीरे धीरे घिसटते आती हूँ आज हम लोग जनपद सदस्य के घर पर आए हैं सरपंच के खिलाफ एफ आई आर  लिखने जाएंगे।

        सरपंच कि माँ ने हितग्राहियो को चप्पल से मारने कि बात कही।

    

सरपंच विजय कोल वर्तमान में जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत सरपंच संघ के उपाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी में सूचना का अधिकार विभाग के प्रभारी सचिव तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल बेलगहना में शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सर्व आदिवासी समाज में प्रतिष्ठित पद पर हैं।

       अब देखने वाली बात यह होगी कि हितग्राहियो के राशन को लेकर उच्चधिकारियो का क्या एक्शन होता है या फिर कांग्रेस कि सरकार में एक कांग्रेसी को कांग्रेसी नेताओं के द्वारा अधिकारीयों पर दबाव डालकर बचाया जाएगा। वैसे भी अधिकारीयों का जवाब गोलमोल है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad