कबीरधाम जिले के सात नगरीय निकायों के 110 वार्डो में चला सामूहिक स्वच्छता अभियान
कलेक्टर, एसपी, नपा अध्यक्ष सहित आम नागरिकों, गणमान्य नागरिकों कवर्धा के वार्डो में पहुंचकर स्वच्छता में शामिल हुए
कवर्धा नगर पालिका के 27 वार्डो में चला सामूहिक स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से की थी श्रमदान की अपील
कवर्धा, 01 अक्टूबर 2023। स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज जिले के सभी नगरी निकायों के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के सुधा वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विदित है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया था। छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। हर नगरीय निकाय ने स्वच्छता अभियान के लिए हर वार्ड में स्थलों का चयन किया था।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर राज्य शासन के निर्देश पर कबीरधाम जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में आज शहर के सार्वजनिक उद्यान में यह अभियान चलाकर विशेष साफ-सफाई की गई। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को हमेश सजग रहना चाहिए। जिले के हर नागरिक, हर परिवार को भी अपने घर के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समय-समय पर श्रमदान करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन के लिए समाज को भी आगे आने की जरूरत है। हमे प्लास्टिक, पॉलिथिन की उपयोगिता नहीं करना चाहिए। इसके जगह हमे कपड़े और जूट से बने थैला का उपयोग करना चाहिए। इस स्वच्छता अभियान कलेक्टर जन्मेजय मोहबे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह आम जनता व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.