निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
मोहला 1 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन की विशेष मौजूदगी में कलेक्टोरेट सभागार में निर्वाचन कार्य के संबंध में नियुक्त सभी जांच दलों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी के परिपेक्ष में समस्त सुरक्षा एवं जांच दलों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण को जिला स्तरीय प्रशिक्षक श्री धर्मेन्द्र सारस्वत तथा श्री सईद कुरैशी के साथ श्री बालमुकुंद मिश्रा, श्री अजय तिवारी, श्री विजय सिंह एवं यदु ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण से विभिन्न दलों का कार्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के आयोजन को मजबूत आधार देना है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषय पर विशेष प्रशिक्षण देकर अधिकारियों को निर्वाचन के लिए पूरी शिद्दत के साथ गंभीरता पूर्वक कार्य करने निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर क्रमश: ए आर ओ और प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा निर्वाचन के दौरान बरती जानी वाली बारीकियों एवं सावधानियां पर विशेष दिशा निर्देश दिया गया।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रशिक्षण को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए व्यावहारिक पक्ष पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही। सभी दलों का उत्साहवर्धन करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। विधानसभा निर्वाचन कार्य में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी से आवत कराया। ए आर ओ श्री अविनाश ठाकुर ने बताया कि यह चुनाव पूर्व तैयारी प्रशिक्षण है। आचार संहिता प्रभावी होते ही औपचारिक विशेष प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.