सीसी रोड का हुवा भूमिपूजन कीचड मुक्त होगा ग्राम करवा--शुक्ला
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
कोटा विधानसभा के सतनामी बाहुल्य ग्राम करवा के मोहल्ले मे वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा सीसी रोड की मांग की जा रही थी जिसे मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला के प्रयास से स्वीकृति प्रदान की गई
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने श्रीफल तोड़कर सीसी रोड का भूमिपूजन करते हुए कहा कि छतीसगढ़ मे जबसे कांग्रेस कि सरकार बनी है तब से गांव गरीब और मजदूरों के विकास हेतु कार्य किये जा रहे है इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र हैँ
कोटा विधानसभा के हर गाँवो मे विकास के कार्य कराये जा रहे हैँ जिससे आमजनता का भरोसा और विश्वास कांग्रेस के प्रति और बढ़ रहा है
सीसी रोड भूमिपूजन अवसर पर करवा सरपंच श्रीमती रंजीता सिँह जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हैप्पी गुप्ता,आशीष मिश्रा, शोएब खान,nsui ब्लॉक अध्यक्ष सोनू गुप्ता, महेंद्र यादव, सुमन दास पूरी,अमरदीप पासवान, रामचंद्र, रिखीराम बंजारे, मोहन बंजारे, मनोज बंजारे, मुकदर, दीनदयाल गिलहरे एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.