कसडोल ब्लॉक से दर्जानो युवाओं ने लिया शिवसेना का सदस्यता
शिवसेना जिला बलौदा बाजार
शिवसेना प्रदेश प्रमुख मा.धनंजय सिंह परिहार जी एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय ईश्वर प्रसाद निषाद जी ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं कसडोल विधानसभा विधायक प्रत्याशी आदरणीय कृष्णा यादव जी के आदेश अनुसार कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डॉ एवन टंडन जी के नेतृत्व में कसडोल ब्लॉक से दर्जानो युवाओं ने शिवसेना का सदस्यता ग्रहण किया साथ ही सभी को टंडन जी के द्वारा भगव गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया एवं सभी को पार्टी के रिती निती से अवगत कराया गया
साथ ही नियुक्ति की घोषणा करते हुए सूरज घृतलहरे जी को कसडोल विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस अवसर पर कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव पलारी ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश घृतलहरे प्रकाश सोनवानी , लाला निषाद , ईश्वर राव , विकास श्रीवास , पुरन साहु , संदीप भारतद्वाज , बीकेस पटेल , दुकालु पटेल , प्रेमलाल पटेल , महेंद्र निषाद ,आदि शिवसैनिक उपस्थित थे उक्त जानकारी सोशल मीडिया जिला प्रभारी निलेश मानिकपुरी ने दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.