डोंगरगढ़ भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने पांडादाह में किया जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं की ली बैठक
डोंगरगढ- भारतीय जनता पार्टी के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर गुरुवार को पांडादाह पहुंचे जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया जिसके बाद गुरुवार को पांडादाह के साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों व सब्जी पसरा वालों से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल छाप में वोट डालने की अपील की।
जनसंपर्क के पश्चात भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर की उपस्थिति में पांडादाह के जगन्नाथ मंदिर में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया व उनसे भाजपा को जिताने एकजुट होकर काम करने को कहा। व आगामी कार्यक्रम के लिए रुपरेखा तैयार की।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा,संतोष कर्ष,गोरेलाल वर्मा,रामेश्वर रामटेके,हरविंदर सिंह मंगे,पवन मेश्राम,विनोद बारले,प्रदीप बाघ,महेन्द्र अग्रवाल,हेमिन लाऊत्रे,वंदना टांडेकर,गौस मोहम्मद,सुनील जैन,टिलेश्वर साहू,संतोष देवांगन,संजय यदु,विश्राम वर्मा,कोमल चंद जैन,भुवन वर्मा,कुमेश साहू,खेम सिन्हा,मानिक यदु,मानिक टंडन,शिवम योगी,एवन विश्वकर्मा,सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.