ग्राम पंचायत सिलादेही में 7 दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव की तैयारी जोरों पर,
जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत माँ सतीदाई एवं तपस्वी बाबा की पावन धरा ग्राम पंचायत सिलादेही में कार्तिक पूर्णिमा मेला का तैयारी जोरों से चल रही हैं,
वहीं मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न स्टॉल जैसे आकाश झुला,ब्रेकडांस झुला,टोरा-टोरा झुला,नाव झुला ,ड्रागन झुला ,वाटर बोट ,टूरिंग टॉकीज ,सहित फैंसी शॉप की दूकान,हॉटल आदि लगाया जा रहा हैं ,
इस मेला का आयोजन प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर सतीदाई और तपस्वी बाबा के नाम से किया जाता हैं,और मेला का आनंद उठाने के लिए दूर-दराज से लोग बाग पहुंचते हैं,
वहीं ग्राम पंचायत सिलादेही के सरपंच रामधन सारथी ने बताया कि हमारे गांव में लगातार तीन वर्षों से कार्तिक मेला महोत्सव का आयोजन होते आ रहा हैं,जिसमें हमारे ग्राम पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता हैं,
और मेला में व्यापार करने के लिए बहुत दूर-दूर से व्यापारी बंधु पहुंचते हैं,कार्तिक मेला महोत्सव में भजन किर्तन का भी आयोजन किया जाता हैं।
वहीं ग्रामीण ने बताया कि तपस्वी बाबा यहां लगातार सात वर्षों से अपनी तपस्या में लीन थे,जिसके बाद वह कहीं अंतरध्यान हो गयी उसी के उपलक्ष्य में यह मेला का आयोजन किया जाता हैं।
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा से अशोक कुमार कर्ष की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.