ग्राम पंचायत मोहतरा(केरा)में श्री अखण्ड नवधा रामायण का हुआ आयोजन
जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के आने वाले ग्राम पंचायत मोहतरा(केरा)में नौ दिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण का हो रहा आयोजन एवं कलशयात्रा के साथ हुआ, शुभारंभ
जिसमें सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं ने कलशयात्रा में भाग लिया
वहीं कथा वाचन पंडित व्यास बाबूलाल पाण्डेय के द्वारा दिया जा रहा है
और रामचरित मानस कथा सुनने के लिए आस पास क्षेत्र के लोगों की भीड़ umarh रही हैं, साथ ही कथा सुनने वाले श्रोता एवं रामायण पार्टी के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया
जिसमें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता हैं।
और श्री अखण्ड नवधा रामायण में रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया हैं,
जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये,द्वितीय पुरस्कार 9000रूपये, तृतीय पुरस्कार 8000 रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 7000 रूपये इस प्रकार से कुल नवम तक पुरस्कार हैं।जिसका फाईनल दिनांक 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को रखा गया हैं।
वहीं रामचरित मानस प्रतियोगिता में समिति द्वारा निर्यण अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।और कथा का समापन एवं सहस्त्र धारा दिनांक 27नवम्बर 2023 दिन सोमवार को किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा से अशोक कुमार कर्ष की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.