खैरागढ़-आईपीएल की तर्ज पर चयन, 9 टीम में 108 खिलाड़ी होंगे शामिल
तैयारी भी शुरू कर दी गई
खैरागढ़. शहर के फतेह मैदान में होने वाले रात्रिकालीन खैरागढ़ सुपर लीग के लिए आईपीएल की तर्ज पर 9 टीमों के फ्रेचाइजी मालिकों ने स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को लॉटरी नीलामी के तहत अपने-अपने टीमों में शामिल किया। आगामी दस दिसंबर से प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें 9 टीमों में लॉटरी से ऑक्शन कर 12 -12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता के लिए शहर के 150 से अधिक युवा सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था। मंगलवार को स्थानीय दिलीप सिंह मंगलभवन में आयोजित लॉटरी नीलामी में सभी फ्रेंजाइजी टीमों के मालिक, मेंटर सहित कोच मौजूद रहे।
12 ग्रुपों में बांटे गए
सुपर लीग प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कराने वाले डेढ़ सौ क्रिकेटरों में से एक्शन के लिए 9 टीमों में 108 खिलाड़ियों को उनकी खासियत के आधार पर 12 ग्रुपों में बांटकर लाटरी से नीलामी कराई गई। इस दौरान श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, आलराऊंडर, बेस्ट फील्डर, कीपर के ग्रुप बनाए गए थे। हर फ्रेचाइंजी टीमों को लॉटरी से हर वर्ग के खिलाड़ियों की लॉटरी निकालकर ऑक्शन में दिए गए। इसके चलते सभी टीमों को बल्लेबाज, गेंदबाज, कीपर, सहित आलराऊंडर खिलाडी मिले है। ऑक्शन में बचे खिलाड़ियों को आगे किसी खिलाड़ी के चोटग्रस्त होने, बाहर होने पर अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाएगा। फिलहाल ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाए खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर रहेंगे।
आईपीएल की तर्ज पर होने वाली इस प्रतियोगिता में 9 टीमों में खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब अभ्यास का दौर शुरू होगा। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल नौ टीमों में श्रीराम वारियर्स, महाशक्ति सेना, निहाल सुपर किंज्स, द इंजीनियर स्कवाड, नावेल्टी ब्लास्टर, बीबी ब्लास्टर, अनंत फाइटर, किंग आफ पिच, और द गली गूरूस द्वारा खिलाड़ियों के एक्शन के बाद खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू कराया जाएगा। खिलाड़ियों को फ्रेचाइजी टीमों द्वारा ड्रेस, किट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता लीग चरण में खेली जाएगी जिसके तहत हर टीम एक दूसरे से मैच खेलेगी। ऑनलाइन स्कोरिंग और रनरेट के बाद टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। प्रतियोगिता में कुल 39 मैच होंगे। प्रतिदिन चार मैच आयोजित किए जाएंगे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.