मोहला मानपुर अं.चौकी
मोदी की गारंटी पर जनता ने लगाई मोहर : चांडक
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डब्बू चांडक ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने को लेकर कहा कि जनता ने एक स्वच्छ प्रशासन एवं जनता के हित में कार्य करके प्रदेश का विकास करने वाली सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है चुनाव के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश की जनता भाजपा की मुख्य राष्ट्रीय धारा से जुड़ चुकी है प्रदेश की जनता कांग्रेस शासनकाल के भ्रष्टाचार लूट और वादाखिलाफी से ऊब चुकी थी जिसका परिणाम सामने है लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है। जनता नेताओं के दावे घोषणाओ व खैरात देने के वादों पर विश्वास नहीं करती। भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र पर पूरी तरह अमल करेगी वही प्रदेश कार्यकारिणी डब्बू चांडक ने राजनांदगांव जिला के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह की लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर एक नया कीतिमान स्थापित किया है निश्चित तौर पर उनकी इस जीत से जिला के सभी कार्यकर्ताओं में पार्टी के लिए एक नई उमंग व ऊर्जा स्थापित हो गई है इसी उमंग व ऊर्जा के साथ जिला के सभी कार्यकर्ताओं आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठावा लगन के साथ कार्य कर राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा को विजय दिलाएंगे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.