एसपी द्वारा कराया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - जिला पुलिस एवं उनके परिवारजनों के लिये स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा विजय अग्रवाल द्वारा आज पुलिस निलियम कॉलोनी जांजगीर में अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से पुलिस निलियम कालोनी जांजगीर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमे थाना चौकी , पुलिस कार्यालय , पुलिस लाइन , यातायात में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी , 11 वी वाहिनी छ.स.बल पुटपुरा जांजगीर , नगर सेना कार्यालय जांजगीर से पुलिस अधिकारी एवं उनके परिवारजनों के द्वारा तथा डायल 112 में कार्यरत चालक के द्वारा स्वास्थ शिविर में जाकर स्वास्थ का जांच कराया गया। उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. यू.सी. शर्मा एमबीबीएस. , एमडी. एमसीसीपी , एफयू ., डॉ. अनिरुद्ध कौशिक एमडी. मेडिशन , डीएम कार्डियोलॉजी , जेजे हास्पिटल मुंबई , डॉ. आदित्य केसरवानी एमएस सर्जरी , एमच न्यूरोसर्जन बिलासपुर , डॉ. अनिता श्रीवास्तव पी.जी . एम.ओ., डॉ. हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ. आलोकनाथ मंगलम् मेडिसीन विशेषज्ञ , डॉ. प्रफ्फुल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ , डॉ. कार्तिक बघेल फिजियोथेरपिस्ट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.