रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा
खरोरा:---
नव युवा संगठन सतनामी समाज के तत्वावधान में संत गुरु घासीदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई ।
शोभायात्रा निकाली गई। सुबह समाज के युवा संगठन द्वारा बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया। इसके बाद मुख्य मंदिर में गुरु पूजन किया गया। आस्था और श्रद्धा भावना के साथ लोगों ने पूजा अर्चना किया।
दोपहर को मुख्य मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें समाज की युवा महिलाओं व कन्याओं ने । उत्साह का प्रदर्शन करते रहे। चौक चौराहे में शौर्य प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में नर्तकों ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। शोभायात्रा मुख्य मंदिर से सतनाम भवन तक हुवा ।
इस कार्यक्रम में टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति प्रतिनिधि , लकेश्वर कोसले पूर्व अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ,
रिंकू गायकवाड़ युवा नेता , श्रीमती नूतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मुरा, श्रीमती कंचन गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा, पवन लहरी ,लेखराम कोसले, मनीष कोसले, राजा कोसले, राजेंद्र कोसले, जितेंद्र गायकवाड़, राज गायकवाड़, रोमनाथ कोसले, दीपक कोसले हरीश चतुर्वेदी, मनीष कोसले, दुलारदास गायकवाड़ बनवालीराम शान नितेश गायकवाड़, एवं सभी युवा महिला पुरुष उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.