पीएम जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ली बैठक
बैगा बसाहटों में बेहतर कार्य योजना बनाकर योजना से लाभान्वित करने दिए निर्देश
बैगा बसाहटों में बेहतर कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्य शुरू करनें के निर्देश दिए
बैगा बसाहटों के लोगों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करना
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़:- 01 जनवरी कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले के पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के क्रियान्वयन हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खैरागढ़ छुई खदान गंडई डॉ ज्योति पटेल ने बैगा बसाहटों में बेहतर कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्य शुरू करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से नहीं छूटना चाहिए एवं इसके लिए गंभीरता के साथ कार्य करें। डॉ ज्योति पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के बैगा बसाहटों में कार्य योजना बनाकर सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों को निर्धारित समय के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करना है साथ ही शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, गरीब कल्याण अन्य योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का भी प्रचार करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर श्री टाकेश्वर प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सभी पहलुओं से समस्त अधिकारियों को अवगत कराया एवं इस योजना में हमे बैगा बसाहटो में किस तरह से कार्य कर योजना से लाभान्वित करना है इस पर चर्चा की
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना से जिले के बैगा बसाहटों के लोगों को पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जाएगा, इसके अंतर्गत पेयजल, आवास, सड़क, मोबाइल मेडिकल युनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में एस डी एम छुईखदान सुश्री रेणुका राते, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोशरिया, विद्युत विभाग से श्री छगन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान श्री जे एस राजपूत, कृषि विभाग से श्री राजकुमार सोलंकी, उद्यान विभाग से श्री रविंद्र कुमार मेहरा, एस डी ओ वन श्री अमृतलाल खुटे, लीड बैंक मैनेजर श्री धकीते जी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.