देवांगन समाज के खैरागढ़ में संगीतमय देवी पुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम 07 से 14 फरवरी तक, खरोरा से परम श्रद्धेय भागवताचार्य पं. संतोष राव जी देंगे प्रवचन
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
*खैरागढ़ :-* देवांगन समाज के द्वारा शहर के शासकीय प्राथमिक शाला चौक दाऊचौरा मे 07 से 14 फरवरी तक संगीतमय देवी पुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 07 फरवरी की सुबह 10 बजे कलश यात्रा से होगी. प्राथमिक शाला चौक से वार्ड भ्रमण करते हुए दाऊ साहब मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित की जायेगी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर देवी पुराण कथा की शुरुआत होगी. देवी पुराण कथा सुनाने के लिए खरोरा से परम श्रद्धेय भागवताचार्य पंडित संतोष राव जी अपनी टीम के साथ खैरागढ़ पहुंचेंगी. दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय देवी पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन होगा.
तथा शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रति दिन जस गीत, रामायण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होग. परमेस्वरी महोत्सव के उत्सव पर 13 फ़रवरी को शहर मे संगीतमय के साथ विशाल सोभा यात्रा निकाली जाएगी. 14 फ़रवरी को माता परमेस्वरी का पूजा अर्चना कर मूर्ति विसर्जन की जाएगी. उसके बाद देवांगन समाज के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. परम श्रद्धेय भागवताचार्य पंडित संतोष राव जी देवी पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के विभिन्न प्रसंगों पर व्याख्यान देंगे. देवी पुराण से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक थीमों पर झांकी भी निकाली जायेगी, इस कार्यक्रम का आयोजन देवांगन समाज के द्वारा आयोजित की जा रही है। देवांगन समाज के कार्यक्रम में अथिति बतौर क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पूर्व खनिज निगम विभाग के अध्यक्ष भाई गिरीश देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जिला देवांगन समाज राजनांदगाव अध्यक्ष दुर्जन देवांगन, केसीजी जिला अध्यक्ष जीवन देवांगन, मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य रूप से समाज के संरक्षक मनराखन देवांगन व समाज के अध्यक्ष सेवक देवांगन ने देवी पुराण ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक भक्तो को शामिल होने की अपील की है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.