Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, February 4, 2024

सरायपाली_पत्रकारों पर जानलेवा हमला - एफआईआर दर्ज पत्रकारों के कई संगठनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया इसी धान उपार्जन केन्द्र में पहले भी पत्रकार के साथ साथ अन्य लोगों पर हो चुका है हमला

 सरायपाली_पत्रकारों पर जानलेवा हमला - एफआईआर दर्ज




पत्रकारों के कई संगठनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया


इसी धान उपार्जन केन्द्र में पहले भी पत्रकार के साथ साथ अन्य लोगों पर हो चुका है हमला



छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बार लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी का रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए धान खरीदी की तिथि 04फरवरी तक बढ़ाई है।




धान उपार्जन केन्द्रों में हो रही धांधली,  अधिक तौल और कई अनियमितताएं, शिकायतों के आधार पर पत्रकारों द्वारा लगातार कवरेज किया जा रहा है और भ्रष्टाचार उजागर कर रिपोर्टिंग की जा रही है और शासन को लाखों करोड़ों की आर्थिक हानि पहुंचाने वाले कई फड़ प्रभारीयों को निलंबन की कारवाही कि जा चुकी है, साथ ही इन पर एफआईआर भी दर्ज कराया जा चुका है।


ताजा मामला एक फरवरी का है जहां  पत्रकारों द्वारा उपार्जन केंद्र रिसेकेला (सरायपाली) में खरीदी के आखिरी दिनों में धान खरीदी केंद्र पहुंचे।


उपार्जन केंद् रिसेकेला (सरायपाली , जिला महासमुन्द ) प्रभारी देव कुमार पटेल मौके पर उपस्थित नहीं थे, इसके बाद एक पत्रकार साथी  नारायण सान द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने सरायपाली में होना बताया, उनसे बात करने के तुरंत बाद, धान की बोरीयों को चेक कर रहे थे कि वहां मौके पर मौजूद टिकेंद्र पटेल व उसके दो-तीन अन्य साथियों द्वारा अनुशासन का पालन न करते हुए वाद-विवाद किया गया, की तुम कौन होते हो, क्यों आते हो, बोलकर धान क्यों चेक कर रहे हो , कह कर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ वाद विवाद किया। समिति प्रबंधक/प्रभारी देव कुमार पटेल के सय पर टिकेंद्र पटेल व उसके तीन चार साथियों द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दि गई और जान से मारने की धमकी देकर हाथ , पैर और डंडे से मारपीट किया गया। 

दैनिक भास्कर पत्रकार इरफान शेख व उनके दोनों अन्य साथी नारायण सान , अंकित भाई को टिकेंद्र पटेल व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी भी दी गई । 


घटना के विरोध में सरायपाली थाना में लिखित शिकायत देकर मोहम्मद इरफान शेख के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।


जिले भर के पत्रकार यूनियन के सैकड़ों पत्रकारों द्वारा 02फरवरी को थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया गया है।


सूचना के लिखित रिपोर्ट के आधार पर थाना सरायपाली प्रभारी श्री शिवानंद तिवारी द्वारा धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।


ज्ञात हो की समिती प्रबंधक देव कुमार पटेल के संरक्षण में टिकेंद्र पटेल ( टिकेश्वर पटेल)  इससे पहले भी पत्रकारों के साथ साथ किसान व अन्य कई लोगों के साथ गुंडा गर्दी , गाली गलौज, धमकाने जैसे कई (अपराध) मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज भी कराया जा चुका है।


प्रदेश भर के कई पत्रकार संगठनों द्वारा इस मामले को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है और मांग की जा रही है की उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा/कारवाही हो, पत्रकारों को न्याय मिल सके और पत्रकारों की गरिमा बनी रहे।

पत्रकार निर्भीक होकर रिपोर्टिंग कर सके, जिससे समाज व देश प्रदेश की प्रगति और विकास में योगदान देते रहें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad