बजट सत्र: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न विभागों से पूछा सवाल
विधायक मंडावी ने विधानसभा में लोक निर्माण, गृह, खाद्य, नगरीय प्रशासन, सहकारिता विभाग से लिया जानकारी, लंबित कार्यों के लिया पूछा समय-सीमा
मोहला- मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने छ ग विधानसभा के जारी बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दा को प्रश्नकाल के दौरान उठाया तथा संबंधित मंत्री से सवाल जवाब किया। उन्होंने जिला मोहला-मानपुर-अंचौकी में दिनांक 1.1.2024 तक की स्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत एवं निराकरण तथा जांच उपरांत समिति की निलंबन की जानकारी मांगा जिस पर विभागीय मंत्री दयाल दास बघेल ने उत्तरित किया की कुदुरघोड़ा आईडी क्रमांक 422007006 संचालक ग्राम पंचायत पर शिकायत पाया गया था जिसका जांच खाद्य निरीक्षक द्वारा किया गया जिसे एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही विधानसभा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान की संख्या एवं संचालनकर्ता एजेंसी पर 149 दुकान संचालित होने की जानकारी मिली जिसमें 85 महिला समूह एवं 30 दुकान को ग्राम पंचायत संचालित करती है। विधायक मंडावी ने लोक निर्माण विभाग से विगत वर्षों 2021- 22 से 2024 तक बजट में शामिल निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति जिसमें कितने पुल-पुलिया तथा सड़क बजट में शामिल किया गया है जिसकी स्वीकृति की स्थिति तथा स्वीकृत नहीं किए गए कार्यों की जानकारी मांगी जिस पर उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण अरूण साव ने जवाब दिया की विगत तीन वर्षों में कुल 20 कार्य बजट में शामिल किए गए जिसमें 21-22 में तीन कार्य स्वीकृत हुए तथा मांगी गई 17 कार्य की स्वीकृति अप्राप्त है। जिस पर विधायक ने जनसमुदाय की मांग को ध्यान में रखते हुए अविलंब स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। इसी प्रकार राजनंदगांव से मानपुर सड़क मार्ग की खस्ता स्थिति के विषय पर निर्माण का मद, लागत, निर्माण एजेंसी, संधारण तथा खर्च एवं जर्जर स्थिति की मरम्मत हेतु जानकारी चाही गई जिस पर मंत्री ने जवाब दिया की समय-समय पर सड़क का संधारण किया जाता है जहां वर्तमान में मार्ग चलने योग्य है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सहकारिता विभाग से लिया जानकारी
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से विधानसभा में अमृत मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी गई जिस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण ने जानकारी दिया की विधानसभा मोहला-मानपुर में अमृत मिशन योजनांतर्गत कोई भी कार्य स्वीकृत नहीं हुए हैं। सहकारिता विभाग से मोहला-मानपुर विधानसभा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं मात्रा में कमी पर कृत कार्रवाही के संबंध में जानकारी चाही गई थी जिस पर माननीय मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दिया की विधानसभा के 13 उपार्जन केंद्रों में धान को शॉर्टेज पाया गया है जिसमें दोषी कर्मचारी, अधिकारी के ऊपर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित राजनांदगांव द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
एमएमसी में जिला निर्माण के बाद पुलिस विभाग में अपराध के दर्ज विभिन्न प्रकरण एवं शासकीय वाहनों की स्थिति पर उठाया सवाल
विधायक मंडावी ने जिला निर्माण के बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अपराध चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार, जुआ-सट्टा, ठगी एवं अवैध शराब के संबंध में प्रश्न किया जिस पर मंत्री गृह विजय शर्मा ने जवाब दिया की जिले में कुल 491 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। जिला निर्माण उपरांत सेटअप के प्रश्न पर माननीय मंत्री ने जवाब दिया है की वर्तमान में छ ग पुलिस के उप निरीक्षक संवर्ग के 955 पदों पर एवं आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, जिनमें जिला एमएमसी के 226 पद सम्मिलित है।
विधानसभा क्षेत्र के हर जरुरी मुद्दों को सदन के पटल पर प्रमुखता से उठा रहे विधायक मंडावी
विधायक इंद्रशाह मंडावी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सजग रहते है यही कारण है की मोहला-मानपुर विधानसभा के पहले कार्यकाल में लगभग 1200 करोड़ के विकास कार्यों का सौगात मिला है साथ ही कई अमृतमय कार्य क्षेत्र में हुए है। विपक्ष के विधायक के भूमिका में भी मंडावी विधानसभा के प्रमुख मुद्दों को लेकर सदन में लगातार मुखर रहे है तथा सभी विभाग में प्रश्न लगाकर पटल से क्षेत्र में संचालित कार्यों की अद्यतन जानकारी ले रहे है तथा अविलंब निराकरण की मांग कर रहे है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.