रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में हुआ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम
खरोरा:--
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया,संकुल केंद्र पचरी, विकासखंड तिल्दा नेवरा,जिला रायपुर में सुरक्षित शनिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमेंआज का थीम " बाल अधिकार'के संबंध में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l छात्रा भारती,दिया वर्मा ,हिना, लिली ,तान्या, हिमेश महिलांग ,शुभम कोसले, चेतना ,नीलम,राशि, साजिका,राधिका, माधुरी,शिवम, लक्की रात्रे,गजेंद् ,निखिल दास ,निखिल यादव आदि के द्वारा बाल अधिकार से संबंधित चित्रकला का प्रदर्शन किया गया l प्रधान पाठक एस के देवांगन ने कहा कि बच्चों को उनका पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए। सुुरक्षा, शिक्षा और सुपोषण हर बच्चें का अधिकार हैं। बच्चों की सुरक्षा और सुपोषण के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था की है, लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा। विद्यालय के प्रेरणा स्रोत शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रति शनिवार को बस्तविहीन कार्यक्रम के दिन मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में आज बच्चों के द्वारा चित्रकारी का आयोजन किया गया l संकुल समन्वयक कांत कुमार कनौजे ने इस आयोजन पर संस्था परिवार को दूरभाष द्वारा बधाई दी l


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.