गरीब, महिलायें ,युवा, और अन्नदाताओ के लाभ का बजट
विकसित भारत के सपनो को साकार करने वाला बजट-जिला शोसल मीडि़या प्रभारी
मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिला शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुये बताया कि यह बजट गरीब महिलाये युवा और अन्नदाताओ के लाभ का बजट है। मोदी सरकार की गांरटी के अनरूप बजट है। विकसित भारत के सपनो को साकार करने वाला बजट है।बजट किये गये घोषणाओ केअनुरूप है। सभीको पक्का मकान मुहैया कराने व प्रधानमंत्री आवास के तहत 5साल में 2करोड़ घर बनाने के लिये है,। तीनप्रमुख रेल कॉरिडोर लागू होगे,1.ऊर्जा खनिजऔर सीमेन्ट कारिडोर 2.पोर्ट कनेक्टविटी कॉरीडोर, ,3उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर,
आयुष्मान भारत योजना के तहत समस्त आशावर्कस,आंगनबाड़ी हेल्पर्स,को कवर किया जायेगा। यात्राओंकी सुरक्षा सुविधा और आराम के लिये 40,000 सामान्य रेल्वे बोगियों को वंदेमात़़्रम मानको को परिवर्तित करने व 10साल मे 149 एयरपोर्ट होगें। क्यो कि भाजपा सरकार सपने नहीं बुनती हैं, हकीकत चुनती है ,सबका साथ सबका विकास के लिये बजट होने से भाजपा की सरकार को सभी चुनते है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.