जिला केसीजी खैरागढ़-सड़क सुरक्षा माह पर जिला पुलिस ने शिविर लगाकर आधे खर्चे मे बनवाए लाइसेंस,
यातायात नियमों की दी जानकारी
खैरागढ़ । सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जारी जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस ने जिले मे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने शहर के अंबेडकर चौक में सड़क सुरक्षा शिविर लगाकर एसपी अंकिता शर्मा की अगुवाई में आरटीओ एजेंटों को बिठाकर बिना लाइसेंस वाले वाहन चालको का आधे खर्चे पर लाइसेंस पंजीयन कराया। मौके पर पुलिस कसान अंकिता शर्मा खुद मौजूद रही। इस दौरान वाहनों के नंबर प्लेट में कमी पाये जाने पर शिविर में मौके पर ही नंबर प्लेट को दुरूस्त किया गया। शिविर मे पहुँचे वाहन चालको को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ रखने समझाइश दी गई । बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने की अपील कर हेलमेट लगाने से होने वाले फायदे, न लगाने से होने वाली हानि की जानकारी देते यातायात नियामों से अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगाये गये शिविर में नागरिकों से जिले में यातायात नियमो का पालन करने किसी प्रकार की होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर विराम लगाने में अपनी सहयोगिता प्रदान करने का आग्रह किया गया ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.