जिला केसीजी खैरागढ़-पत्रपेड़ी में आयोजित शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री बोले- पटेल समाज संगठित और सशक्त समाज की पहचान
समाज के प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
खैरागढ़। ब्लाक के पचपेड़ी मे आयोजित शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रछात्राओं का सम्मान किया। उन्होंने मां शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश को खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पटेल मरार समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए बधाई देते कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। उन्होंने कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज बनकर पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। समाज का मूल व्यवसाय खेती- किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है। पटेल समाज को अब कृषि के क्षेत्र के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। समारोह को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पटेल समाज अध्यक्ष टूकेश पटेल, सरपंच अश्वनी टंडन ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, कलेक्टरचंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित पटेल समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले धनेश्वरी, भारती सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने माताओ से हंसी ठिठोली करते हुए महतारी वंदन योजना पर भी जल्द अमल करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने डोंगरगढ़ और पचपेड़ी में पटेल समाज को भवन निर्माण के लिए 10-10लाख रूपये देने की घोषणा की है।
हर गारंटी को पूरा करेंगी साय सरकार उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान की खरीदी किया जा रहा है। प्रति क्विंटल 3100 रूपये धान का समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है। श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई गई है। जिसका पहला जत्था 7 फरवरी को निकलेगा।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.