रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
नि:शुल्क पेन वितरण कर गरीब बच्चों को पढ़ाने का लिया जिम्मा।
खरोरा;----
कड़ी मेहनत का कोई मोल नहीं है। हर इंसान यह चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे। इसके लिए वह प्रयास करता है लेकिन बहुत से लोग बिना प्रयास के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। यह सिर्फ एक दिवास्वप्न है जो कि पूरा नहीं हो सकता। आदमी को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा। चाहे वह विद्यार्थी हो अथवा उद्योगपति हो। यह मंत्र सभी के लिए समान रूप से लागू होता है। इसका कोई शार्टकट नहीं है। हो सकता है कि शुरूआत में किसी प्रकार की आरंभिक सफलता किसी को मिल जाए लेकिन यदि सतत सफलता चाहिए तो उसके लिए प्रयास करना ही होगा। इससे बचा नहीं जा सकता। इसलिए यदि हमें लक्ष्य प्राप्त करना है तो उसके लिए परिश्रम करना ही होगा। सफलता का यही मूलमंत्र है। उक्त बातें जे टी वाय कंडक्शन के संचालक जवाहर लाल वर्मा ने अपनी मेहनत व लगन को हायर सेकेंडरी के बच्चों को बताते हुए कहा ।उन्होंने इस बीच बालक प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी तक के बच्चों को निशुल्क पेन वितरण किया एवं भविष्य में अति गरीबी बच्चे जो पढ़ने में असमर्थ है उन्हें पढ़ने का जुम्मा भी लिया। और वर्तमान में इस तरह की गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा ले रखा है।अपने अतीत से परपकव ऊक्त ठेकेदार ने गरीबों का सहयोग करने का ठान रखा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.