बॉबी ढाबा में मारपीट करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - ढाबा में मारपीट लड़ाई झगड़ा करने वाले पांच आरोपियों को कोनी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया है। आरोपीगण का पूर्व में भी थाना रतनपुर और कोटा में अपराधिक मामले हैं। वहीं इस प्रकरण के दो आरोपी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस विभाग से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी सत्य प्रकाश शुक्ला पिता दिलीप शुक्ला निवासी गतौरी जो गत दिवस पंद्रह फरवरी की रात्रि को सवा दस बजे अपने बॉबी ढाबा में उपस्थित था। राजा खान के दुकान में काम करने वाले दो लड़के व अन्य साथी ढाबा में आकर बिना मतलब के वाद विवाद करने लगे तथा हाथ मुक्का एवम चूड़ा से मारपीट का चोट पहुंचाया है। जिसे सर पर चोट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत का डॉक्टर मुलाहिजा कराया गया एवं डॉक्टर साहब द्वारा सिटी स्कैन का एडवाइस करने पर सिटी स्कैन कराया गया विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुये हैं जिसमें छह - सात लोग मारपीट करते हुये दिख रहे हैं। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 147, 149, 427 जोड़ी गई। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशानिर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच आरोपीगण को गिरफ्तार करके पृथक से धारा 151, 107, 116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करके माननीय सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में 02 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक भरत लाल राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक महादेव कुजूर, सुरज कुर्रे, नवल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
निजामुददीन कुरैशी उर्फ राजा पिता रज्जा कुर्रेशी उम्र 27 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर , वारिस भोरसे पिता रामायण मोरसे उम्र 22 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर , आकाश कुमार पिता स्व राम अवतार कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर ,अनिश मेमन पिता शहीद पिता शहीद मेमन उम्र 21 वर्ष निवासी रतपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर एवं आरिफ मेमन पिता हुसैन मेमन उम्र 21 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.