Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 9, 2024

छत्तीसगढ़ का एक अनोखा वनमंडल जहां का रेंजर ही एसडीओ और प्रभारी डीएफओ बन किया महा घोटाला : मरवाही वनमंडल के तात्कालीन भ्रष्ट्र अधिकारी एवं वर्तमान कटघोरा उप वनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी के भ्रष्ट्राचार की गूंज सदन में, ईडी की तरह विस्तृत जांच की उठी मांग

 छत्तीसगढ़ का एक अनोखा वनमंडल जहां का रेंजर ही एसडीओ और प्रभारी डीएफओ बन किया महा घोटाला :





 मरवाही वनमंडल के तात्कालीन भ्रष्ट्र अधिकारी एवं वर्तमान कटघोरा उप वनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी के भ्रष्ट्राचार की गूंज सदन में, ईडी की तरह विस्तृत जांच की उठी मांग

____________________________

मरवाही/कटघोरा:- विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन वनमंडल मरवाही के अंतर्गत हुए महा भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठा। जहां नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा में मरवाही वनमंडल को लेकर कहा कि लिखित जवाब में कहा गया है कि वनमंडल के 72 प्रकरण जांच के लिये लंबित है और लगभग 40 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है। ये मेहरबानी किसके लिये है? पुराने मुख्यमंत्री के लिए, नये मुख्यमंत्री के लिए है, या किसी और के लिये है? नेता प्रतिपक्ष द्वारा किये गए सवाल के जवाब में वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है। सभी मामलों में जल्द से जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि मरवाही वनमंडल अंतर्गत मनरेगा में हुए महा भ्रष्टाचार का मुद्दा पिछली सरकार में भी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उठाया था। मामले में भरे सदन से टीएस सिंह देव तत्कालीन मंत्री ने 16 अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा की थी। तब उक्त मामले में छोटे अधिकारी- कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर कार्रवाही तो कर दी गई मगर इतने गंभीर वित्तीय अनियमितता में उच्चाधिकारी जिनके निर्देशन में पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया, उनपर कार्रवाही नही की गई। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने पिछली सरकार को तंज कसते हुए वर्तमान सरकार से कार्रवाही की मांग की है।


वन विभाग में प्रभाववाद का मामला गुंजा सदन में

बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने मरवाही वनमंडल के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मरवाही ऐसा अनोखा वनमंडल है जहाँ एक रेंजर एसडीओ और प्रभारी डीएफओ के पद पर रहकर महा घोटाला को अंजाम दिया। ये इतना बड़ा मामला है कि जांच के लिये दुबई तक जाना होगा तथा ईडी की तरह जांच विस्तृत करना होगा। उक्त संदर्भ वर्तमान उप वनमण्डाधिकारी कटघोरा संजय त्रिपाठी के लिए कही गई जो 8 साल तक मरवाही वनमंडल के मरवाही पेण्ड्रा एवं खोडरी में रेंजर रहे फिर उन्हें मरवाही वनमंडल में एसडीओ बनाया गया फिर मरवाही वनमंडल में ही प्रभारी DFO बना दिया गया यह जादुई अधिकारी खुद ही प्रतिवेदन देते और खुद ही अप्रूवल ले लेते थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त अधिकारी संजय त्रिपाठी को तत्कालीन सरकार के समय में बहुचर्चित नेचर कैम्प घोटाले के मामले में तत्कालीन प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला द्वारा निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाही के लिए अनुशंसा दिनांक 6/03/2023 को पत्र क्रमांक 2343 में की गई थी मगर पता नही किसकी मेहरबानी से यह जादुई अधिकारी हर भ्रष्टाचार के बाद खुद को बचाने में सफल हो जाते है। जबकि मरवाही वनमंडल में इनके पदस्थ अवधि की अगर जाँच कराई जाए तो शायद मरवाही एकलौता ऐसा वनमंडल होगा कि जहाँ भ्रष्टाचार की पूरी गाथा लिखी जा सकती है। मामले में भाजपा नेता धर्मजीत सिंह ने ईडी की तरह विस्तृत जांच कराए जाने की मांग सदन में उठाई है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad