राजनांदगांव
ग्राम घुपसाल में चलित थाना का किया गया आयोजन
ग्राम घुपसाल के ग्रामीण, पटेल व अन्य 30- 40 ग्रामवासियों की रही उपस्थिति।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा व एस0डी0ओ0पी0 डोंगरगांव के मार्गदर्शन में दिनांक-01.03.2024 को थाना गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम घुपसाल में थाना स्टाफ के साथ ग्राम पहुंचकर चलित थाना लगाया गया । उपस्थित जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों से आपस में बातचीत कर उनसे समस्या पूछा गया, जो ग्राम में कोई बड़ी समस्या नहीं होना बताया गया। चलित थाना के दौरान वर्तमान में मोबाईल फोन के माध्यम से हो रहे बैंक फ्राड, ऑन लाईन फ्राड, सायबर ठगी, एटीएम ठगी जैसे अपराध एवम् अज्ञात फोन काल से बचने, यातायात नियम का पालन वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने के संबंध में बताया गया एवं साथ ही मोबाईल पर किसी भी धर्म जाति आदि के संबंध में गलत बातें वायरल न करने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। नवा बिहान कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणजनों को नशामुक्त हेतु लोगों को जागरूक होने व नशे से दूर रहने, नशे की लत को छोड़ने समझाईश देते हुए महिला एवं नाबालिग बच्चों की सुरक्षा हेतु सजग रहने तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई । लोगों को सेना में अग्निवीर पद पर बच्चों को भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा पुलिस से किसी प्रकार से कोई शिकायत नहीं होना एवम् पुलिस के द्वारा आयोजित चलित थाना एवम् इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध के संबंध में दी गई जानकारी के बारे में प्रशंसा की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पंचगण, ग्राम पटेल एवम् करीबन 30-40 ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.