लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का सम्मेलन, बोले - अबकी बार महासमुंद में कांग्रेस साफ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद. कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का आज महासमुंद लोकसभा के सराईपाली में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस से भाजपा में आए नए नेताओं ने अपने - अपने विचार साझा किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया साथ ही महासमुंद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी को पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प लिया.
कांग्रेस से भाजपा में आने की क्या हैं वजह?
भाजपा में शामिल नेताओं ने कहा की नरेंद्र मोदी की रितिनीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है. भाजपा की संगठन बरगद पेड़ की जड़ तरह है. भाजपा की जड़ प्रधानमंत्री मोदी है जो की बहुत मज़बूत है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. डॉ. सोहन पटेल ने कहा की कांग्रेस में रहकर पहले काम करते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. जनपद सदस्य राधा नायक ने कहा की कांग्रेस से भाजपा में आने की वजह प्रधानमंत्री मोदी हैं. उनके कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है. जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमसागर नायक ने कहा की कांग्रेस में थे तब भी आरोप लगता था की हम भाजपा के हैं. कांग्रेस में घुटन महसूस होने लगी. कांग्रेस में 15 साल था लेकिन बड़े नेता लोग अपने स्वार्थ के लिए छोटे कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करते है. कांग्रेस के बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं से मतलब नहीं रहता सिर्फ चुनाव के वक़्त याद करते है. भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है. पूर्व विधायक डॉ. हरिदास भारद्वाज ने कहा की भाजपा से 2 बार और कांग्रेस से 2 बार विधायक रहा. ज़ब मैं सराईपाली में कांग्रेस से विधायक था तब बिना भेद भाव किये सबके लिए काम करता था. मुझे फूल छाप कांग्रेसी कहते थे.
बता दे की बीते दिनों लगभग 400 से 500 लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया था, जिसमें जनपद सदस्य, सरपंच, सोसायटी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. भाजपा प्रदेश मंत्री कामता पटेल और जिला सह कोषाध्यक्ष धनेश नायक के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थित नेता भाजपा में शामिल हुए थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद जिला प्रभारी संगठन जगन्नाथ पाणिग्रही द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि केवल भाजपा सरकार ही अपना वादा पुरा करती है उन्होंने कहा कि पुर्व में भूपेश सरकार गंगा जल के क़सम खाकर भी महिलाओं को 500 प्रति माह के राशि देने के वादे से मुकर गई कार्यक्रम में उपस्थित नवप्रवेशियों को श्री कामता पटेल धनेश नायक विपिन उपवेज़ा एव श्री चंद्रकुमार पटेल (मिलो) द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हरिद्वास भारद्वाज, भाजपा प्रदेश मंत्री कामता पटेल, जिला सह कोषाध्यक्ष धनेश नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, बसना जनपद अध्यक्ष रुक्मणी सुभाष पटेल, सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल, भंवरपुर मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी, पार्षद गुंजन अग्रवाल, अरुण नायक हेमसागर नायक सुभाष सीदार निराकार सागर भेस सीदार रोमीसलूजा राजेशमेहर मोहित रौतिया शिशुपाल पटेल अविनाश सिंग पत्रकार सुरेश गुप्ता दीपक माखीजा जनपद सदस्य दीपांजलि सरवंस राधा नायक रजनी नायक पदमा सागर उपसरपंच राजेश डडसेना सुरज नायक सेवानिवृत शिक्षक उसतराम पटेल सरपंच बटकी पुरषोत्तम पटेल उपसरपंच राधाकांत प्रधान पूर्व सरपंच रूढ़ा चेतनाकर पटेल मुँधा सरपंच मनोहर पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.