सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र उपलब्ध कराये जाने वन अधिकार समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को दिया आवेदन
मोहला मानपुर विकासखंड के अंर्तगत ग्राम मरकाटोला,कांड़े, लमती,पांडरवानी, खडबत्तर, कोडेवडा,डालाकसा,मोचर, टेकामटोला,माड़िगपींडीग,धेनू,गुडियागढ़, बोदरा, दुलकी, हिरपुर पदभरी कुल पन्द्रह फाईल SDLC से पास होकर DLC अनुमोदन हेतु जमा है।
अधिकार पत्र मिलते ही ग्रामसभा अपनी एक सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति (CFRMC) का गठन कर जंगल की एक प्रबंधन योजना तैयार कर अपने-अपने जंगलो का प्रंबधन करना चाहती है शासन के भी मंशा है कि जहां-जहां सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिल चुके हैं यहां प्रबंधन योजना बनाकर कर प्रारंभ किया जाए।जागरूक समितियाँ अपने-अपने वनों को आग से बचाने अवैध कटाई पर रोक लगाने तथा चोरी को पकड़ने का प्रयास कर रही है जिससे पड़ोसी गांव के लोगआक्रोशित होकर मारने, पिटने की धमकीयां देते है जिसे सदस्यों में भय उत्पन्न हो रहा है।अधिकार पत्र मिलते ही नियमानुसार अपने-अपने जंगलो पर प्रबंधन कार्ययोजना बनाकर प्रशासन के सहयोग से समिति के,सदस्य अपने अपने, कर्तव्यों का निर्वहन कराना चाहते है, समिति ने निवेदन किया है कि उपरोक्त फाईले जो आपके समक्ष आ चुकी है कार्यवाही कर अधिकार पत्रदिलाने में सहयोग प्रदान करे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.