आपरेशन प्रहार के अंतर्गत तीन बालिकाओं की हुई रिकवरी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - परिजनों की सूचना पर विशेष टीम गठित कर घेराबंदी करके सरकण्डा पुलिस ने तीन बालिकाओं को सूचना प्राप्ति के चौबीस घंटे के भीतर रिकवर करने में सफलता हासिल की है। वहीं आदतन अपराधी आरोपी को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये डीएसपी रोशन आहूजा ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 11 मार्च को तीन बालिकायें जिनमें दो नाबालिग और एक बालिग थीं, के परिजनों की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 59/24, 60/24 तथा 61/24 कायम किया तथा धारा 363 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 316/24 एवं 317/24 पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को समझते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार को अवगत कराया गया। सरकण्डा पुलिस द्वारा तत्काल लापता बालिकाओं के संबंध में धरातल पर तथा साइबर स्पेस में पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी के दौरान बालिकाओं की जिस फ़ोन नम्बर पर बात हो रही थी, वह फ़ोन अभ्यासिक अपराधी विनय मलिक के पास होने का पता चला। इस पर तत्काल सरकण्डा थाना के द्वारा विशेष टीम गठित कर विनय मलिक की लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी की गयी। घेराबंदी करने के पश्चात विनय मलिक के ठिकाने पर रेड करने पर तीनों बालिकायें एक कमरे में बंद थीं और दूसरे कमरे में विनय मलिक था। रेड की कार्यवाही के दौरान अभ्यासिक अपराधी विनय मलिक द्वारा भागने की कोशिश की जा रही थी, जिसे सरकण्डा थाने के स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। तीनों बालिकाओं को 12 मार्च को सकुशल दस्तयाब कर विधिवत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले के आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में सरकण्डा थाना पुलिस का सराहनीय योगदान रहा। बताते चलें इस मामले का मुख्य आरोपी विनय मलिक बिलासपुर शहर का एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध अब तक लगभग दो दर्जन मामले दर्ज किये जा चुके हैं। शहर के विभिन्न थानों में विनय मलिक के विरुद्ध चोरी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार तथा अपहरण के मामले दर्ज हैं।ऑपरेशन प्रहार के तहत ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही से पूरे शहर में शांति एवं सुरक्षा का बेहतर वातावरण स्थापित होगा। बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ऐसे अपराधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजती रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.