Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 15, 2024

ढुटेरा सोसाइटी से गेंहू चुराने खड़ा किया फर्जी ट्रक, जबीउल्ला खान को 2 साल की सजा

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश 

ढुटेरा सोसाइटी से गेंहू चुराने खड़ा किया फर्जी ट्रक, जबीउल्ला खान को 2 साल की सजा



सी एन आई न्यूज 

दिनांक 14/03/2024

सिवनी। थाना केवलारी का मामला इस प्रकार है कि फरियादी सुनील वर्मा दिनांक 25.04.2015 को थाना केवलारी में इस आशय की लिखित शिकायत दिया कि दिनांक 25.04.2015 को एक वाहन अशोक लिलेंड 1212 जिसका नंबर एम.पी. 50 एच 0833 था। सेवा सहकारी समिति ढुटेरा खरीदी केंद्र माल लोड करने के लिए लाया था और 300 बोरी गेंहू करीब 150 क्विंटल लोड़ कराया। ट्रक का चालान काटते समय उक्त गाड़ी के ड्राइवर से गाड़ी का नंबर पूछा जिससे उसे शंका हुई तब उसने ड्राइवर से वाहन का आर.सी. पूछा तो ड्राइवर के पास नहीं था और न ही गाड़ी के कागजात उसके पास थे, करीब 1 घंटे बाद एक लड़का कागज लेकर खरीदी केन्द्र आया और ड्रायवर को देकर चला गया।

गाडी का कागजात देखने पर उसका नंबर एम.पी. 22 जी. 2714 दर्ज था, ड्रायवर द्वारा फर्जी नंबर एम.पी 50 एच 0833 लगाया था जिसे डायवर उखाड़ दिया और पूछने पर सही जवाब नहीं दे पाया।

फरियादी के उक्त आशय की शिकायत पर देहाती नालसी लेखबद्ध की गई। देहाती नालसी के आधार पर थाना केवलारी में अप०क0 78/2015 अंतर्गत धारा- 420 एव 120बी भादसं का अपराध अभियुक्त जबीउल्ला पिता उताउल्ला खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया थाना कान्हीवाड़ा के विरूद्ध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल का मौका नक्शा तैयार किया गया। वाहन क. एम.पी. 22 जी. 1427 से 300 कट्टी गेहूं जप्त कर जप्तीपत्रक तैयार किया गया।

अभियुक्त जबीउल्ला को गिरफ्तार कर गिरफ्‌तारी पत्रक तैयार किया गया। अभियुक्त जबीउल्ला के पेश करने पर वाहन क. एम.पी. 22 जी. 2714 के दस्तावेज पेश जब्त किया । प्रभात नागोत्रा के पेश करने पर एक पीले रंग का पतली रेडियम के नंबर जो सफेद कागज पर चिपकाकर ढक का नंबर एम.पी. 22 जी. 2714 से निकली अंक एम.पी. 50 एच. 0833 जप्त किया गया। साक्षियों के कथन उनके बतायेनुसार लेखबद्ध किये गये। विवेचना में वाहन मालिक आरिफ खान पिता शकिल खान उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम चुटका को अभियुक्त बनाया गया और अन्य आवश्यक अंवेषण उपरांत दिनांक 28.01. 2016 को माननीय न्यायालय केवलारी में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती

कौसल्या इक्का केवलारी के द्वारा पैरवी की गई, जिससे सहमत होते हुए माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी जबीउल्ला खान को दोष सिद्ध पाते हुए धारा 420 भादवि. में दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया तथा वाहन मालिक आरिफ को सबूत के अभाव मैं बरी किया गया है। 

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad