गांजा की खरीद बिक्री करती आरोपिया जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद बिक्री करती हुई महिला आरोपिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार 14 मार्च को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि तनुजा ठाकुर नामक महिला अपने पास नीला रंग का पिठ्ठू बैग में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु नया बस स्टैण्ड तिराहा के पास ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल उक्त महिला की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। महिला ने अपना नाम तनुजा ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी हरिपुर चौक खडगवां थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर का होना बताया।महिला पुलिस स्टाप द्वारा उक्त महिला की तलाशी लेने पर लगभग 06 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (भूरा रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटा 07 पैकेट ) कुल कीमती लगभग 01 लाख 30 हजार रुपये बरामद किया गया। महिला आरोपिया से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध मे विस्तृत पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में आरक्षक दीनदयाल सिंह, महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, शांति लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.