बिलासपुर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी तोखन साहू ने किया कोटा विधानसभा के रतनपुर मंडल में सघन जनसंपर्क
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर...भाजपा के बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार तोखन साहू ने गुरुवार को विधानसभा कोटा के रतनपुर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। रतनपुर तुलजा भवानी से होते हुए करैहापारा,नया बस स्टैंड महामाया चौक, बड़ी बाजार, भेड़ीमुडा, पुराना बस स्टैंड होते हुए सभी गली में मतदाताओं के बीच जा जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की
साथ ही लोगों को मोदी सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों से साझा करते हुए कहा कि नारी की सुरक्षा,सम्मान और उन्नति के लिए सबसे ज्यादा कार्य पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने सदन में नारी शक्ति वंदनअधिनियम बिल लाया,उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी,जैसी अनेक योजनाएं मातृ शक्ति को समर्पित किए हैं।इस कारण लोगों को पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा है।इस दौरान भाजपा के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,विधानसभा प्रभारी पवन गर्ग,प्रदेश कार्य समिति सदस्य लवकुश कश्यप,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल,नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव ,महामंत्री रोहिणी बसवाड़ै,संतोष तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप,भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू दास मानिकपुरी,महामंत्री हर्ष पटेल,ज्वाला कौशिक,दीपेश जलकारे,
डॉक्टर सुनील जायसवाल,रविंद्र दुबे,संजय साहू समाजसेवी, प्रभु नाथ,अजय महावर, वासित अली, प्रेमाशु तिवारी,सुधाकर तंबोली,शत्रुघ्न सूर्यवंशी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सविता धीवर,नीतू सिंह क्षत्री पार्षद,सावित्री रात्रे,उषा चौहान, सरिता कमल सेन, सुरेखा कश्यप इत्यादि सहित बड़ी संख्या में रतनपुर मंडल जिला के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.