जिला सिवनी मध्यप्रदेश
ग्राम बखारी में युवक की हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
बण्डोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
सी एन आई न्यूज
सिवनी / जिले के बण्डोल पुलिस थाना अंतर्गत गत दिवस पुरानी रंजीश को लेकर 32 वर्षीय युवक के साथ चार लोगों द्वारा की गई मारपीट में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं फरार दो आरोपियो की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी.शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03 मार्च को प्रातः थाना बंडोल मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बखारी निवासी विकाश उर्फ विक्की पिता मुन्नालाल हंस उम्र 32 साल घायल होकर बस स्टैण्ड रामगढ चौक बखारी मे पढा हुआ है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर थाना बंडोल प्रभारी राजेश कुमार दुबे हमराह बल को लेकर पहुचे, मौका तस्दीक पर उक्त व्यक्ति मृत होना पाया गया, जिसके शव के आसपास बांस का डण्डा एवं लोहे की राङ पाई गई मौका निरीक्षण पर मृतक विक्की को दोनो पैरो मे, तथा सिर मे गंभीर चोंट आकर खून निकलना पाया गया एवं मृतक के शरीर के कपडे पूरे धूल से सने हुये थे जिससे आपसी विवाद मे संघर्ष होना प्रतित हो रहा था, जिसकी पुष्टी उपस्थित ग्रामिणो द्वारा की गई मौके पर ही पंचनामा कार्यवाही की गई।
गवाहो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ग्राम के 04 लोगो से रात्री करीबन 11 बजे मृतक विक्की का पुरानी रंजीश को लेकर मौके पर ही विवाद/मारपीट हुई थी। घटना की तस्दीक बाद मौके पर एसडीओपी सिवनी श्रीमती पूजा पाण्डे की उपस्थिति मे मौके की कार्यवाही की गई। ज्ञात जानकारी अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुये एवं जाति विशेष के व्यक्तियो का समावेश होने से अनु०अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पूजा पाण्डे के निर्देशन मे मामले मे संलिप्त चारो आरोपियो की तलाश पतासाजी की गई एवं तत्काल धरपकङ कार्यवाही करते हुये घटना में संल्पित 02 आरोपियो को छपारा के पास हाईवे से हिरासत में लिया गया एवं मामले के अन्य 02 आरोपियो की तलाश पतासाजी की जा रही है।
अभिरक्षा मे लिये गये आरोपियो से सूक्षम्ता से पूछताछ कर आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरर जप्त किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्याया० के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हे जेल दाखिल किया गया। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी में 1. जित्तु उर्फ जितेन्द्र पिता थुन्नू भारती उम्र करीबन 27 साल (गुण्डा बदमाश) 2. वीरन पिता सामू यादव उम्र 35 साल दोनो निवासी ग्राम बखारी शामिल है। फरार आरोपी मे 1. बंटू उर्फ जल्लाद पिता अन्नीलाल नामदेव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बखारी। 2. जाविर खान पिता मंसूर खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम बखारी शामिल है जिनकी बंडोल पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उक्त कारवाई मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.राजेश कुमार दुबे, सउनि. मायाराम धुर्वे, अशोक सेन, जसवंतसिंह ठाकुर, राजेन्द्र नागवंशी, प्र.आर. अवधेश बघेल, नौसाद खैरो, आर. सतीश पाल, राजेश सरयाम, जितेन्द्र रंगारे, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, नीरज राजपूत, सैनिक नारायण डेहरिया एवं दशाराम भलावी का सराहनीय योगदान रहा ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.