Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 5, 2024

छपारा पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 350 किलो महुआ लहान किया नष्ट

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

छपारा पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 350 किलो महुआ लहान किया नष्ट




 सी एन आई न्यूज सिवनी / 

छपारा पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 350 किलो महुआ लहान किया नष्ट

छपारा पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 350 किलो महुआ लहान किया गया नष्ट

 पुलिस मुख्यालय व्दारा माफियाओं व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी जी.डी.शम्मा तथा एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी केनिर्देशन में छपारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सुचना पर दिनांक 03/04/2024 को शराब रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम रामगढ़ के नाला में दबिश देकर सफेद मटमैले रँंग के 15 लीटर वाले 04 प्लास्टिक के डिब्बों में भरी हाथ भट्टी महुआ की बनी कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती करीबन 12000/ (बारह हजार रूपये) एवं एक पुरानी एटलस कम्पनी की सायकल को घटना स्थल से जप्ती करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घटना स्थल पर उक्त शराब व सायकल को छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया, दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 14624 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी की जा रही है। वहीं अन्य मुखबिर सूचना के दौरान ग्राम ढारिया की ओर एक अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी गई जो मौके पर एक 200 लीटर के नीले रँंग के प्लास्टिक के ड्रम में महुआ लहान 15 -15 लीटर के प्लास्टिक के 10 कुप्पों में भरा महुआ लहान इस प्रकार कुल 350 किलो महुआ लहान मिला तथा पत्थरों की बनी भट्टी मिली जो मौके पर उक्त महुआ लहान व भट्टी को नष्ट किया गया है।

 सराहनीय भमिका- निरीक्षक थाना प्रभारी सौरभ पटेल, उपनिरी, नियाज खान, सउनि,बी.एस.प्रजापति,सउनि मुकेश उपाध्याय, प्र.आर. दसरू प्रसाद बघेल, म.प्र.आर. अनीता बघेल, म, आर,सुरेखा पहाडे की रहीं

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad