फूड पाइजनिंग से ग्रस्त मरीज हुए स्वस्थ: रानीगढ़ में लगाया स्वास्थ्य विभाग का कैम्प
सारंगढ़, बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम रानीगढ़ छुइहा के दशगात्र कार्यक्रम में भोज किए नागरिक विषाक्त भोजन (फूड पाइजनिंग) से बीमार हो गए। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना, जिसमें से कई स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।
श्री पाणिग्राही ने बीएमओ श्री पुष्पेन्द्र वैष्णव से मरीजों के द्वारा दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली और सतत् उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता और इलाज के बारे में अवगत कराने के लिए कहा। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से रानीगढ़ छुइहा में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगाया गया, जिसमें मरीज मिलने की स्थिति में उसका तात्कालिक इलाज किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.