ऑपरेशन विश्वास के तहत सरगुजा पुलिस की एमव्ही एक्ट कार्यवाही जारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - जिला पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी है। यातायात नियमों का पालन ना करने कारण विभिन्न प्रकार के सड़क दुर्घटनायें होती रहती है, इससे जान-माल की क्षति भी होती है। एवं सड़क के माध्यम से कई आपराधिक गतिविधि होते रहती है। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होती है। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी दृष्टिगत पुलिस द्वारा खास तौर पर तीन सवारी वाहन चालन, मोबाइल का प्रयोग करते हुये वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग इत्यादि वाहन चालकों पर सख्त एवं प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। जिससे सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सके। यातायात पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत विगत तीन -चार अप्रैल को रेड सिग्नल जम्प/खतरनाक ढंग से वाहन चालन पर पांच प्रकरण में 10000 रूपये रूपये समन शुल्क, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर चार प्रकरण में 8000 रूपये समन शुल्क, अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर दो प्रकरण में 800 रूपये, आदेश का अवहेलना करने पर एक प्रकरण में 500 रूपये समन शुल्क एवं विभिन्न धाराओं के तहत 160 प्रकरण में 115300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। विगत दो दिवस में यातायात पुलिस द्वारा कुल 172 प्रकरणों में 134600 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है। इसी कड़ी में जिले अन्तर्गंत थाना/चौकी एवं यातायात थाना द्वारा माह मार्च 2024 की कार्यवाही में एमव्ही एक्ट के तहत् माह मार्च में कुल 3450 प्रकरणों में 2004750 रूपये समन शुल्क , तीन सवारी वाहन चालन पर कुल 616 प्रकरणों में 308000 रूपये समन शुल्क , मोबाईल फोन का उपयोग कर वाहन चालन पर कुल 1105 प्रकरणों में 331500 रूपये समन शुल्क , रेड सिग्नल जम्प/खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर कुल 288 प्रकरणों में 86400 रूपये समन शुल्क , अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर कुल 76 प्रकरणों में 38850 रूपये समन शुल्क , ब्लैक फिल्म का प्रयोग वाहन चालन पर कुल 26 प्रकरणों में 52000 रूपये समन शुल्क , बिना हेल्मेट वाहन चालन पर कुल 39 प्रकरणों में 19500 रूपये समन शुल्क , बिना सीट बेल्ट के वाहन चालन पर कुल 80 प्रकरणों में 40000 रूपये समन शुल्क , शराब सेवन कर वाहन चालन पर कुल 03 प्रकरणों में 31000 रूपये समन शुल्क एवं अन्य धाराओं के तहत कुल 1126 प्रकरणों में 914500 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। सरगुजा पुलिस आमजनों से अपील करती है कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.