Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 5, 2024

खैरागढ़-जिले मे अब प्री पेड मीटर से होगी बिजली बिल की वसूली विद्युत कनेक्शनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया बैलेंस खत्म होते ही बिजली की सप्लाई हो जाएगी बंद

 खैरागढ़-जिले मे अब प्री पेड मीटर से होगी बिजली बिल की वसूली



विद्युत कनेक्शनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया


बैलेंस खत्म होते ही बिजली की सप्लाई हो जाएगी बंद


खैरागढ़ । विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जल्द ही सभी बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर चुकी है। प्रदेश स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया होने के बाद खैरागढ़ जिले में मई माह से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश के बड़े शहरों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खैरागढ़ जिले में तकरीबन सवा लाख बिजली कनेक्शन है। विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों से मिली जानकारी अनुसार पहले चरण में स्मार्ट मीटर ट्रांसफार्मर व शासकीय कार्यालयों में लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में घरेलू कनेक्शन और तीसरे चरण में गैर घरेलू और कार्मिशियल कनेक्शनों में प्री पैड मीटर लगाए जाएंगे। इस मीटर के लगने के बाद स्पॉट रीडिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इससे स्पॉट बिलिंग का झंझट खत्म हो जाएगा। मोबाइल को रिचार्ज कराने जैसे ही बिजली बिल के लिए पहले से घर कीखपत और बिल के आधार पर पहले ही रिचार्ज कराना पड़ेगा ।


बिल पटाने व वसूलने का झंझट खत्म


स्मार्ट मीटर प्री-पैड होंगे। मोबाइल सिम की तरह ही पहले रीचार्ज करना पड़ेगा। ऐसे में हर महीना बिजली बिल पटाने और वसूली की समस्या ही नहीं होगी। बिजली की खपत के हिसाब से पहले ही प्लान के अनुसार राशि का भुगतान करना होगा। राशि खत्म होते ही कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी।


कई तरह की सुविधाएं मिलेगी


स्मार्ट मीटर को मोबाइल सिम की तरह पहले रिचार्ज कराना होगा। स्मार्ट मीटर से बिजली की कही भी हो रही बिजली की चोरी आसानी से पकड़ में आ जाएगी। प्री पेड मीटर घर के अलावा संबंधित इलाके के ट्रांसफार्मर, सेक्टर, और सब स्टेशन में भी लगे होंगे । इससे पूरे इलाके की खपत एकसाथ सभी जगह मिलेगी। रीडिंग अलग अलग होने से क्षेत्र के हिसाब से चोरी को पकड़ने में आसानी होगी । इसके चलते हर माह रीडिंग व बिलिंग की जरूरत नहीं होगी। कोई बकायादार नहीं रहेंगे। राजस्व की बढ़ोतरी होगी। मीटर व बिजली खपत की जानकारी उपभोक्ता को मोबाइल ऐप से मिल जाएगी। रीचार्ज और बैलेंस संबंधी कार्य भी हो जाएंगे। लाइन लॉस मेंकमी आएगी। मेटेनेंस में भी आसानी होगी।


जल्द होगी शुरूआत


स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। खैरागढ़ जिले में मई से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली चोरी और बिल की वसूली के झंझट से मुक्ति मिलेगी।


छगन शर्मा ई ई छगविमं खैरागढ़



सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad