खैरागढ़-नेशनल यूथ फेस्टिवल में संगीत विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, तीन में विजेता सहित मिले 10 पुरस्कार
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ ने 37वीं अंतर्विश्वविद्यालयीन युवा महोत्सव % हूनर हार्वेस्टिंग% में शानदार
प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय गायन, तबला और स्पॉट पेंटिंग समेत तीन विधाओं पर टॉप में जगह बनाते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम स्थापित किया है। इसी तरह, क्ले मॉडलिंग, सुगम संगीत, कथक, लोक संगीत और थिएटर जैसी विधाओं में भी संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। संगीत विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ देवमाईत मिंज ने बताया कि पंजाब के लुधियाना स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल % हूनर हार्वेस्टिंग% में देश के 106 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। 2500 से ज्यादा विद्यार्थी इस फेस्टिवल में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इन सबके बीच इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शास्त्रीय गायन में किशन प्रकाश ने, तबला वादन में भावना चौहान ने तथा स्पॉट पेंटिंग में रितेश साहू ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ और खैरागढ़ विश्वविद्यालय के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिभागियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सुगम संगीत में प्रथा रामटेके ने तथा फोक आर्किस्ट्रा में लोक संगीत विभाग के समूह ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी तरह, क्ले मॉडलिंग में राहुल रूँझे ने, कथक में हिमाश्री शर्मा तथा माइम में थिएटर विभाग के समूह ने सम्मानजनक प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.