राजनांदगांव
गांव का माहैाल खराब करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही
ग्राम डुण्डेरा का मामला
गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर किया गया एसडीएम न्यायालय पेश
दिनांक 03.04.2024 को लगभग रात्रि 11.30 बजे ग्राम डुण्डेरा वासियों द्वारा ग्राम डुण्डेरा में गांव के विकास, समस्या एवं अन्य महत्वूर्ण विषयों पर बैठक आयोजित की गई थी जिसमंे गांव के सभी गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण सम्मिलित हुये थे। मिटिंग के दौरान गांव का तोषण वर्मा पिता रवि लाल वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम डुण्डंेरा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा मिटिंग में अनावश्यक वाद विवाद एवं ग्रामीणों के द्वारा समझाईश देने पर मारपीट करने का उतारू होना व गाली गुप्तार कर धमकी देकर डराने का प्रयास किया गया तथा पूर्व में भी इसी प्रकार के कृत्य गांव में करनेे बाबत आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन के जांच कार्यवाही दौरान अनावेदक मेरे खिलाफ कौन झूठी शिकायत किया है करके वाद-विवाद करने एवं मारपीट पर उतारू होने पर समझाईस देने के बावजुद नहीं मानने पर अनाावेदक के विरूद्ध धारा- 151, 107, 116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। बाद एसडीएम महोदय के आदेश पर अनाावेदक को जेल भेजा गया है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.