रतनपुर पुलिस द्वारा जुआ रेड कार्यवाही कर 05 जुआड़ियो को किया गिरफ्तार
नगदी रकम 3280 रूपये,52 पत्ती ताश,बोरा फट्टी,मोमबत्ती।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....आज दिनाँक 25 मई को थाना रतनपुर में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कडरी में कुछ लोग 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर भापुसे (प्रशिक्षु) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर ग्राम कडरी में मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया,जहाँ कुछ लोग जुआ खेल रहे थे,जिसमें से कुछ लोग पुलिस को आते देख भाग गये,और मौके पर 05 जुआड़ियान को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिली।उक्त जुआड़ियो के कब्जे से नगदी रकम 3280 रूपये,52 पत्ती ताश, मोमबत्ती, बोराफट्टी को जप्त कर आरोपियों विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर,प्र.आर. सैय्यद अकबर अली,आर. अजय सोनी,महेन्द्र रजवाड़े,दुर्गेश प्रजापति,लेखपाल खुसरो,संजय यादव, प्रफुल्ल यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -(1)राजगीर गोस्वामी पिता यण गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी कडरी थाना रतनपुर,(2)बसंत गिरी गोस्वामी पिता स्व. फूल गिरी गोस्वामी उम्र 60 वर्ष निवासी कडरी थाना रतनपुर,(3)सफीक मोहम्मद पिता स्व.इशाक माहम्मद उम्र 37 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत,(4). गुलजार अली पिता स्व. जोहार अली उम्र 45 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत,
(5) प्रवेश श्रीवास पिता गौकरण श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी मचखण्डा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.