Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 8, 2024

गली मुहल्ले में बेधड़क बिक रही अवैध शराब कोचियो को किसका मिल रहा संरक्षण बंदी में 300 रुपए पाव में बिक शराब

 लोकेशन/सिमगा

रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू

 

गली मुहल्ले में बेधड़क बिक रही अवैध शराब कोचियो को किसका मिल रहा संरक्षण




 बंदी में 300 रुपए पाव में बिक  शराब 

उड़ेला l हथबंद क्षेत्र में नही थम रहा अवैध शराब की बिक्री शराब कोचियों को समाप्त करने शासन खुद शराब बेच रही है लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है रोजाना नए नए कोचिए पैदा हो रहे है चुनाव में शराब दुकान बंद होते ही  300 रुपए में धड़ल्ले से हथबंध में शराब बेची जा रही है कोचियों का रोजगार गरीबों और आबकारी विभाग पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। बीते छह साल पहले जब देसी और विदेशी शराब दुकानें ठेकेदारी प्रथा में संचालित होती थी, तब यह आम बात थी कि शराब कोचिया को शराब ठेकेदारों का संरक्षण मिलता था ।इससे एक सीधा सा सवाल उभर कर आता है कि मौजूदा दौर में शराब की बिक्री सरकारी कम्पनी की ओर से की जा रही है, तब की स्थिति में गांव, गली मोहल्ले में जो अवैध शराब बिक रही है। उसे बेचने वाले कोचियो को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है  जो बेधड़क शराब का कारोबार कर रहे है क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की साठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखे है और ग्राम में खुलेआम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है 

ग्रामीणों का कहना है जो लोग शराब माफिया है जो आसपास क्षेत्र में शराब का कारोबार करते है उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होती और खाना पूर्ति के लिए छोटे मोटे पीने वालो के ऊपर दबाव डालकर कार्यवाही करते है ग्राम के जिस क्षेत्र में सरेआम शराब बिकती है उस तरफ पुलिस नजर तक नही डालती शिकायत करने के और उच्चाधिकारियों को अवैध कारोबार की जानकारी दी जाती है उनके द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए जाते है पर यहा शराब कोचियों को तत्काल जानकारी दे दी जाती है  कार्यवाही शून्य है बल्कि उन्ही लोगो से याराना निभाते है साथ ही जो अवैध कारोबार में लिप्त है उनको ही थाने के हर कार्यवाही में गवाह बनाते है और वसूली का कार्य भी करवाते है  हथबंध थाने के दो आरक्षको का लेनदेन की अवैध वसूली का लिखित शिकायत सुंदर पाल के द्वारा एस डी ओ पी भाटापारा में किया गया है और पूर्व में शंकर सोनी के द्वारा  जिलापुलिस अधीक्षक से  लिखित में शिकायत की गई थी 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने कहा की अवैध कारोबार पर रोक नही थाने खुलने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रही है कार्यवाही नही होने से कोचियों के हौसले बुलंद है 

कुकरा चुंदा सरपंच राजापाड़े ने कहा की मेरे द्वारा थाने में लिखित शिकायत अवैध शराब के संबंध में दिया गया है अभी तक कार्यवाही नही हुई जिसके कारण कोचियों के हसले बुलंद है 

युवक कांग्रेस जिला महासचिव विनय शुक्ला ने कहा हतबंध क्षेत्र में बहुतायत अवैध शराब की बिक्री हो रही है खाना पूर्ति के लिए पीने वालो की कार्यवाही करते है और जो ग्राम में बड़े शराब विक्रेता है उन्हे संरक्षण दिया जा रहा है 

उक्त सन्दर्भ में एस डी ओ पी अरोरा भाटापारा ने कहा की मुझे थाने में लेनदेन की लिखित शिकायत मिली है जांच कर  कार्यवाही

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad