बी एन बी हायर सेकण्डरी स्कूल नेवरा में विकास खंड स्तरीय समर कैम्प का आयोजन
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा विकास खंड कार्यालय तिल्दा द्वारा समर कैम्प का आयोजन बी एन बी हायर सेकेण्डरी स्कूल नेवरा में किया जा रहा है l इस ग्रीष्म कालीन अवकाश में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से बी एन बी नेवरा प्राचार्य डॉ आर के चंदानी व विकास खंड एल के जाहिरे, बी आर सी सी एस के शर्मा के संयुक्त तत्वाधान में विगत 20 मई 2024 से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है l
इस आयोजन में विकास खंड के आस - पास के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग प्रतिदिन 80 - 100 के मध्य बच्चें शामिल होकर अपने ग्रीष्म कालीन अवकाश को रोचक व ज्ञानवर्धक बना रहे है l बहुत ही उल्लास के साथ बच्चें शामिल होते है l
इस सम्बन्ध में विकास खंड कार्यालय से कार्यक्रम सूची जारी किया गया है, जिसमे अलग - अलग विधा में पारंगत टीचरों के साथ दस लोगों को शामिल किया गया है l प्रतिदिन इन दस लोगों के ज्ञान से विद्यार्थियों की योग्यता में निखार आ रहा है l
इस समर कैम्प में बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार कार्य कराया जा रहा है l चित्रकला, रंगोली, पेंटिंग, कहानी पठन, विज्ञान का जादू, योगा, खेलकूद, स्वीमिंग, बैंड बाजा, कंप्यूटर, विज्ञान मॉडल, डांस, गायन, वादन, संगीत, व्यक्तित्व विकास, वैदिक गणित, पाक कला, रचनात्मक लेखन, आदि कार्यों के द्वारा शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने का कार्य किया ना रहा
यहां विशेष उल्लेखनी विषय है कि इस समर कैम्प में बच्चों के डांस हेतु नृत्य कला के शिक्षक उमेश भी आकर बच्चों को नृत्य के अनेक गुण सिखाय और सभी के साथ झूम कर नृत्य प्रस्तुत किये l
स्वीमिंग के लिए जे बी इंटरनेशन स्कूल सिरवे के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग पूल उपलब्ध कराये, जहाँ पहुँच कर बच्चें गदगद हो गए l बारी बारी से सभी 110 बच्चों को स्वीमिंग कराये l इसी प्रकार बैंड बाजा की शिक्षा के लिए कार्मल पब्लिक तिल्दा - तुलसी ने भी विशेष योगदान दिए l जहाँ बच्चें विविध वाद्य यंत्रो को देखकर, बजा कर ख़ुशी से झूम उठे व्यक्तित्व विकास के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने भी अपने ध्यान की विधि से बच्चों की पठन व याद रखने की कला समझाये l विकास शर्मा ने हारमोनियम और विजय कुमार ध्रुव ने तबला की थाप पर रंगत दिखा कर बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाये l वही पी एल वर्मा ने भी वैदिक गणित के द्वारा गणित के भूत को भागने का प्रयास किया l और भी विधा प्रभारियों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया l
विकास खंड स्तरीय समर कैम्प का संयोजक व संचालन नरोत्तम ध्रुव के साथ सी के वर्मा, गिरवर सोनी, है l विधा प्रभारी के रूप में श्रीमती राधिका वर्मा, आई पी वर्मा, भूपेंद्र साहू, सालिक राम वर्मा, विनोद वर्मा श्रीमती संजना झा, चित्रसेन वर्मा, श्रीमती रश्मीकिरण नायक, अखिलेश श्रीवास्तव, ललित वर्मा, हिमांचल चौबे, सुरेन्द्र वर्मा, कौशल वर्मा, अश्वनी शर्मा, टी पी वर्मा, राजकुमार सेवा राम वर्मा, शैलेन्द्र डहरिया आदि ने अमूल्य सहयोग प्रदान किये हैं l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.